अब #बात उनसे होती है , जिन्हे #बात करने का @लहज़ा आता है।

जो @खुद गलत है, उनसे @डर रहे हो जनाब बड़ी #गलती कर रहे हो।

गलत बोलने के लिए अगर @मुँह खुल सकता है , फिर #गलत सुनने के लिए आपके @कान क्यू बंद है।

@नींद से इतना भी @प्यार ना करो , कि #मंज़िल भी ख्वाब #बन जाए।

कुछ लोग इतना @रंग बदलते है , कि उनका @असल चेहरा ही #नज़र नहीं आता।

मेरी @पसंद पे नाराज है मेरा @खुदा, कहता है की तु अब कुछ #माँगता नहीं।

ज़ख़्म दे कर ना पूछ मेरे @दर्द की @शिद्दत, दर्द तो फिर @दर्द है क्या कम क्या ज्यादा।

बड़ी @हसरत थी कोई हमे @टूट कर चाहे, पर हम ही @टूट गए किसी को चाहते #चाहते।

हमारे भी @अपने बहुत थे इस @दुनिया मेँ, फिर #इश्क हुआ और हम #लावारिस हो गए।