Sad Heart Touching Love Story in Hindi

Sad Love Story :

sad love story
sad love story

राहुल और प्रिया का प्यार स्कूल से शुरू होकर कॉलेज तक पहुंच चुका था दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और दोनों एक साथ ढेर सारे सपने देख रहे थे अपने खुशहाल जिंदगी के राहुल का यह कॉलेज का आखिरी साल था कॉलेज में शाम को मिलने की बात कहकर प्रिया ने फोन काट दिया था राहुल ने घड़ी देखी तो अभी दिन के 3:00 बज रहे थे वह प्रिया से मिलने के लिए बेचैन हो रहा था

आज राहुल ने महसूस किया कि प्रिया की आवाज में एक बेचैनी सी थी शाम होने को आई थी अचानक राहुल के घर की घंटी बजी और इससे पहले कि राहुल दरवाजे तक पहुंचता उसकी मां ने दरवाजा खोला वह प्रिया ही थी उसने राहुल की मां को नमस्ते किया और सीधे राहुल की कमरे की तरफ बढ़ गई राहुल की मां को उनके प्यार के बारे में पता था इसलिए वह मुस्कुरा कर रह गई राहुल की मां ने कहा राहुल मैं चाय बना रही हूं राहुल ने कहा ठीक है मां फिर राहुल ने प्रिया को गले लगाया राहुल की बाहों में सिमटी प्रिया ने अचानक अपना सर राहुल की तरफ उठाया राहुल का जैसा सीना फट गया हो प्रिया की तरफ देखकर प्रिया की आंखों में आंसू भरे हुए थे

राहुल समझ नहीं पाया कि अचानक से क्या हो गया फिर उसने सबसे पहले प्रिया के आखो से आशु पूछे और राहुल ने प्रिया से पूछा क्या हुआ जान तुम रो क्यों रही हो इतना सुनते ही प्रिया जैसे और टूट गई और बिना आवाज के वह और रोने लगी उसकी आंखों से निकलते आंसू राहुल का सीना चीर रहे थे राहुल से रहा नहीं गया और उसने सबसे पहले दरवाजा बंद किया

ताकि प्रिया के रोने की आवाज कमरे से बाहर ना जा फिर उसने प्रिया को अपने बिस्तर पर बिठाया और खुद नीचे फर्श पर बैठ गया प्रिया का हाथ अपने हाथों में लेकर उसने प्रिया से कहा जान अब बोलो ऐसा क्या हो गया कि तुम इतना रो रही हो तुम्हें पता नहीं मेरे दिल पर क्या गुजर रही है तुम्हारे आंसू देख कर।

अब प्लीज बताओ क्या हुआ है प्रिया ने अपने आंसू पूछे और अपने आप को संभालते हुए राहुल का हाथ पकड़ कर बोली हमारा साथ यही तक था जान , हमारे रास्ते आज के बाद कभी साथ नहीं होंगे राहुल को जैसे झटका लगा उसने प्रिया के हाथ को कसके पकड़ा और बोला क्या पागलों जैसी बातें कर रही हो तुम होश में तो हो ना प्रिया की आंखों से फिर से आंसू टपकने लगे उसने राहुल को अपने पास बिस्तर पर बिठाया और उसका हाथ पकड़ कर बोली जान अब मैं किसी और की पत्नी बनने जा रही हु

पापा ने आज ही मेरा रिश्ता तय कर दिया और घर में सब बहुत खुश हैं राहुल पागलों की तरह उसकी तरफ देखकर प्रिया की बातें सुन रहा था उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे और क्या बोले फिर थोड़ी देर बाद जैसे उसे होश आया हो उसने प्रिया की आंखों में झांक कर कहा तुम मजाक कर रही हो ना जान।

हालांकि राहुल की आवाज का कंपन खुद राहुल को बता रहा था कि वह जानता था कि अब सब कुछ खत्म हो चुका है और प्रिया मजाक नहीं कर रही है प्रिया ने उसके सवाल का जवाब नहीं दिया अपने चेहरे को दुपट्टे से पूछ कर उसने राहुल से पूछा क्या तुम्हें यह सच में मजाक लग रहा है राहुल को अचानक से ऐसा लगा जैसे पूरा कमरा उसकी आंखों के सामने घूमने लगा हो
उसने अपना सर अपने हाथों से पकड़ लिया और फर्ज की तरफ देखने लगा सब कुछ धुंधला दिख रहा था उसे क्योंकि उसकी आंखों में आंसू भर आए थे जो अभी अभी उसकी बचपन की मोहब्बत प्रिया ने उसे तोहफे में दिए थे

प्रिया बिस्तर से उठी और दरवाजे की तरफ बड़ी , राहुल अभी भी वैसा ही बैठा हुआ था प्रिया ने जब राहुल का नाम लेकर पुकारा तो राहुल हैरान होकर प्रिया की तरफ देखने लगा। आज तक जो प्रिया उसे जान के अलावा और कुछ नहीं कहती थी आज शादी तय होते ही उसे उसके नाम से बुला रही थी अचानक जैसे राहुल को होश आया उसके चेहरे पर आंसुओं को साफ देखा जा सकता था उसके होठों पर एक दर्द भरी मुस्कुराहट थी उसने प्रिया की तरफ गौर से देखा और बोला तुम यही कहने वाली हो ना कि में तुम्हारी शादी में कोई बाधा ना डालू।

प्रिया ने यह सुनकर सर झुका लिया और हल्के से बोली, हां राहुल यही कहना था, मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम मेरी हालात समझोगे और कुछ भी ऐसा वैसा नहीं करोगे, जिससे यह शादी टूटे। या मेरी या मेरे घरवालों की बदनामी हो, राहुल हैरानी से प्रिया को देखता रह गया यह था उसके बचपन का प्यार जिसे यह तक तो पता नहीं कि वह ऐसा कुछ करने की सोच भी नहीं सकता।

जिससे प्रिया या उसके घर वालों का कोई नुकसान हो, क्या इतना ही जानती थी प्रिय। राहुल प्रिया से कुछ कहने वाला था मगर फिर रुक गया उसने प्रिया की तरफ देखते हुए दीवानों की तरह मुस्कुराया और अपने दोनों हाथ प्रिया के सामने जोड़े और फिर दरवाजा खोल दिया प्रिया जैसे ही कमरे से निकली उसने देखा कि राहुल की मां वही दरवाजे पर खड़ी थी वह समझ गई कि राहुल की मां ने सब कुछ सुन लिया है अपना सर झुका कर प्रिया वहां से चली गई।

राहुल की मां ने राहुल के कमरे में चाय रखी और उन्होंने राहुल की तरफ देखा, राहुल जैसे सहमे की तरह देख रहा था उसकी मां अपने बेटे का दर्द देख न स्की, बिना कुछ कहे कमरे से निकल गयी, फिर राहुल ने चाय के कप को देखा चाय से निकलती भाप उसे अपनी जख्मी दिल के धुएं की तरह लगी उसे प्रिया का चेहरा याद आ रहा था।

प्रिया के आशु उसे नकली से लग रहे थे और प्रिया के चेहरे पर शादी तय हो जाने की खुशी अब वह याद कर पा रहा था,
राहुल का सिर्फ दिल ही नहीं भरोसा भी टूटा था, उसने कमरे से बाहर देखा तो अंधेरा बढ़ने लगा था बाहर भी, और उसकी जिंदगी में भी, राहुल की आंखों से फिर से आंसू गिरने लगे।

हमे आशा आपको यह sad love story लगी होगी |

Leave a Comment